जो लोग बाबा साहेब को नहीं मानता वो उस के मानने वालों को कैसे छोड़ देगा। नंबर तो तुम्हारा है बाकी मिया का क्या है वो तो पहले भी मारा हुआ था।
जिन को नोट बंदी और gst में रोजगार दिखाए दिया था और सरकार के आने से गरीबी ख़तम हो गए है उन को तो अब खाने को मिल रहा है कि सोचना चाहिए।
आज जब सरकारी कंपनी पर वो भी जिस का प्राइवेटाइजेन हो रहा है बस यूं को है आफत दिख रही है जैसे इस सरकार के आने के बाद सबसे ज्यादा खुश जो हुआ था वो था सरकारी नौकर, आज जब मार पर रही है तो कोई मदद को नहीं मिल रहा वैसे ही कल सब का हाल होना है जब तक कि सरकार के गलत नीति के खिलाफ नहीं बोले तो यही सब होगा।
नेता का क्या है जो आज एक पार्टी में है कल दूसरे में चल देंगे झलेंगे तो आम आदमी।
#RejectCAB2019 #NoToCAB
No comments:
Post a Comment