Friday, 6 December 2019

हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर और समाज

जो समाज के लोग घूस देते है अपने से काबिल इंसान की जगह अपना काम करवाने के लिए, जो लोग गरीबों के लिए कभी ना खरा होता है जो समाज किसान के लिए कभी बोला ना हो जो समाज पैसे कि वजह से बच्चों के मरने पर भी मारने वाली पार्टी को जिताया हो, जो समाज मासूम बच्चों से घर में गुलामों के जैसे काम करवाता हो और अनगिनत इस तरह के समाज में गलत पर चुप हो वो पुलिस के एनकाउंटर पर खुश है 

सवाल दूसरा भी है कि आखिर पुलिस के इस काम के बाद समाज में को जोश और अदालत को दूसरे दर्जे में रख रहे हैं क्या ये सच है तो बेटी, बहन की इज्ज़त इतनी बर्बाद कैसे हो रही है।

जब पुलिस कि गाड़ी और पुलिस थाने में बेटियों की इज्ज़त बर्बाद होती है तो तब कितने लोग इस गुनाह की सजा दिलाने में आगे आते हैं।

जो समाज रोड पर हादसे में गिरे इंसान को हस्पताल पहुंचा नहीं पाते और वीडियो बनाते रहते है वो भी पुलिस के एनकाउंटर पर खुश हो रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

हरीश साल्वे की राय

भले ही मुसलमान को NRC होने से मुश्किल हो सकती है लेकिन CAA ठीक है। देखें क्या कहा हरीश सालवे ने CAA के बारे में। मतलब कोर्ट में भी सरकार के ...