Tuesday, 10 December 2019

हिंदुस्तान के खिलाड़ी

आज के हिंदुस्तानी खेलारियों ने साबित कर दिया कि उनको सिर्फ नाम और पैसे से मतलब है, ऐसा लगता है कि उस को हिंदुस्तान से कोई मतलब नहीं है।

किस भी खेलरियों ने कुछ भी नहीं कहा क्यों की उनको पता है आज गलत को गलत कहने पर वो मुल्क के गद्दार समझे जाएंगे। 

सवाल ये है कि उन कि पहचान हिंदुस्तानी है और उस मुल्क की  पहचान है सभी मजहब कि इज्ज़त करने वाला समझा जाता था लेकिन अब ये नहीं रहने वाला है।

आज तक जितने भी खालारी है वो सब ऐसा लगता है उन को मुल्क के आइन से कोई मतलब ही नहीं है बस मैच के सुरु होने से पहले कौमी तराना पढ़ लिया और ज़िम्मेदारी ख़तम।

जब कोई खुद को ही बेहतर समझने लगे तब कहां उस को सही और ग़लत में ज्यादा फर्क नजर आएगा।

#RejectCAB #StopKillingIndiaIdeaoOfSecularlism

No comments:

Post a Comment

हरीश साल्वे की राय

भले ही मुसलमान को NRC होने से मुश्किल हो सकती है लेकिन CAA ठीक है। देखें क्या कहा हरीश सालवे ने CAA के बारे में। मतलब कोर्ट में भी सरकार के ...