Tuesday, 10 December 2019

CAB हिंदुस्तान के लोगों के लिए अजाब होगा

जिस दौर में एजुकेशन सर्टिफिकेट आम नहीं हुआ हो और उस के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना  पड़ा है उस दौर में आम लोगों को बाप दादा के कागज दिखाने को कहा जाएगा।

जबकी तालीम का मयार जहां नाम लिखना है।

जहां आज भी 30%-40% लोग लिखना भी नहीं जानते हैं उस मुल्क में, #CAB लाया जा रहा है।

जिस मुल्क में वोटर कार्ड की जानकारी दुरुस्त करवाने में सालों लगते हो, वहां #CAB लाया जा रहा है।

जिस मुल्क में आज भी लोगों को बुनियादी कागज बनाने महीनों लगते हैं, वहां #CAB लाया जा रहा।

जिस मुल्क में आज भी एटीएम से पैसा निकालने में दूसरे की मदद लेते हैं, उस मुल्क में #CAB लाया जा रहा है।

जिस मुल्क में पैसा निकालने के लिए आज भी पर्चा दूसरों से भरवाया जाता है, वहां #CAB लाया जा रहा है।

जिस मुल्क में आज भी 10,000/- से जायदा आदिवासी को अपने हक की बात कहने के लिए मुल्क के गद्दारी वाला मुकदमा कर दिया जाता है, वहां #CAB लाया जा रहा है।

जिस मुल्क में 10वी तक 30% बच्चे ही पहुंचते है, वहां #CAB लाया जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment

हरीश साल्वे की राय

भले ही मुसलमान को NRC होने से मुश्किल हो सकती है लेकिन CAA ठीक है। देखें क्या कहा हरीश सालवे ने CAA के बारे में। मतलब कोर्ट में भी सरकार के ...