Saturday, 14 December 2019

हरीश साल्वे की राय

भले ही मुसलमान को NRC होने से मुश्किल हो सकती है लेकिन CAA ठीक है।

देखें क्या कहा हरीश सालवे ने CAA के बारे में। मतलब कोर्ट में भी सरकार के हक में फैसला आएगा।
मतलब की सरकार सिर्फ हिंदू को नहीं देगी मुसलमान को छोड़ कर सब को देगी इसलिए ये कहना कि ये हिन्दू मुल्क बनेगा गलत है।
दूसरी बात कि कोर्ट का काम ये देखना नहीं है कि सरकार किस मुल्क को शामिल करें ये फैसला वो नहीं दे सकता।
बात है अकलियत की और जिन मुल्कों का नाम लिया गया है वहां वो अकलियत है कि नहीं, और  क्या सिर्फ एक ही अकलियत को चुना है तो जवाब है नहीं उस मुल्क कि ज्यादातर को चुना है।
इसके बाद सवाल है कि क्या ये मुल्क इस्लामिक मुल्क है कि नहीं तो जवाब है कि हां और जब जवाब हां है तो फिर कानून तो बनाया गया है।
 वहां के अकलियत के लिए तो ये कैसे आइन के खिलाफ हुआ।
एक और बात ये बनाया ही इसलिए गया है यहां से कम से काम लोगो को NRC होने पर बाहर करना पड़े।
भले ही मुसलमान को नुक्सान हो लेकिन ये बना है बाकी लोगों को यहां की शहरीयत मिल जाएगी।
फिर भी सब चंगा सी।


https://youtu.be/VgiFqMrCxPU

No comments:

Post a Comment

हरीश साल्वे की राय

भले ही मुसलमान को NRC होने से मुश्किल हो सकती है लेकिन CAA ठीक है। देखें क्या कहा हरीश सालवे ने CAA के बारे में। मतलब कोर्ट में भी सरकार के ...